TOP NEWS

Date : 23/01/2025

हमारे द्वारा दी जाने वाले खबरे 100% सच और सही होती है

अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाटशाप चेनल को जरूर फॉलो करे 

Top News

💫 जरूरी सूचना

रेलवे में Group-D के 32000 पदों के लिए 23 जनवरी से फॉर्म अप्लाई शुरू ।
योग्यता सिर्फ 10th पास रहेगी
आप अभी अपना नया OBC, EWS, OSC,DSC सर्टिफिकेट समय रहते बनवा ले ताकि किसी भी प्रकार की साइट की दिक्कत हो तो आपको परेशानी ना हो।

💫 जरूरी सूचना
फैमिली आईडी में Member add हो रहे हैं। किसी को अपने भाई/बहन को ऐड करवाना है तो करवा सकते हैं।
Note member add करवाने के लिए नजदीकी सीएसी सेंटर पर संपर्क करें

💫 जरूरी सूचना
जन्म से 21 दिनों तक जन्म प्रमाण फ्री में बनाकर दिया जाएगा!
सीएचसी या पीएचसी हॉस्पिटल हो या नगर पालिका हो. !
अगर आप जन्म से 21 दिनों के अंदर अंदर अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र लेते हैं तो, ना तो आपको सीएससी से आवेदन करना पड़ेगा और ना ही आपको कोई फीस देनी होगी, बिल्कुल निःशुल्क आपको जन्म प्रमाण पत्र दिया जाएगा, यह नियम सभी सीएचसी ,पीएचसी ,सिविल अस्पताल एवं नगर पालिकाओं में लागू है!
जनहित में जारी!

💫 जरूरी सूचना
शौचालय योजना के लिए एक बार फिर से आवेदन शुरू-
जरूरी दस्तावेज👇
1. आधार कार्ड
2. ⁠बैंक पासबुक
3. ⁠फोन नंबर
👉क्या है ये योजना — 👇👇
इस शौचालय Yojana का Mission देश भर के सभी घरों में शौचालय का प्रबंध कर खुले स्थान में शौच करने की प्रथा को खत्म करके ग्रामीण भारत को स्वच्छ बनाना है। इस योजना के तहत, सरकार पात्र परिवारों को ₹12,000 तक की सहायता देती है जिसकी सहायता से वे अपने घरों में आसानी से शौचालय बनवाये।
🚫 Note:- फॉर्म भरवाने के लिए हमारी साइट sarkarjob24x7.in पर संपर्क करें
जरूरी बात 👉 हम आपको केवल ये फॉर्म भर सकते है रुपया आने या ने आने ये आपकी किस्मत की बात हे
काम 100% 💯✅ पक्का रहेगा

💫 जरूरी सूचना
हरियाणा में इस दर से आता है बिजली बिल

⏺ 8-150 UNIT = 2.75₹
⏺ 150-250 UNIT = 5.25₹
⏺ 251-500 UNIT = 6.30₹
⏺ 501-800 UNIT = ₹7.10₹

💫 जरूरी सूचना
HARYANA CHATRVRITI जिनके स्कालरशिप के फॉर्म भरे हुए है वो अपनी id login करवा कर NSP OTR नंबर अपडेट करवा ले Nhi आपकी स्कालरशिप रुक सकती है…

💫 जरूरी सूचना
HAPPY CARD
हरियाणा रोडवेज की बसों में फ्री 1000 किलोमीटर की यात्रा करे
👉 दस्तावेज:-
फैमिली आईडी
आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
हरियाणा सरकार ने हैप्पी कार्ड बनाने हेतु पोर्टल दुबारा से खोल दिया है जल्दी से पात्र उमीदवार जिनकी आय 1 लाख से कम है वह अपना 1000 km तक निशुल्क यात्रा का हैप्पी कार्ड बनवा लें

💫 जरूरी सूचना
जो भी मजदूर स्कूल में अपने बच्चों की अपार आईडी नहीं बनवाएगा उसके 🚺बच्चों की स्कॉलरशिप नहीं आएगी 👇
लेबर डिपार्टमेंट के निर्देश 🚸
स्कूल/संस्था द्वारा बच्चे की APAAR ID को अपडेट नहीं किया गया है। श्रमिक को निर्देश दिया जाता है बच्चे के स्कूल/संस्था में संपर्क करके बच्चे की APAAR ID को अपडेट करवाए।

💫 जरूरी सूचना
मेरी फसल मेरा ब्यौरा रबी 2024-25 : गेहूँ, सरसों, चना, जौ, मेंथी आदि फसलों का ब्यौरा दर्ज करने लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को 31 जनवरी 2025 तक बढ़ाया

💫 जरूरी सूचना
✅ हरियाणा कौशल रोजगार निगम HKRN में जिसके भी फॉर्म भरा है अपना स्कोर कार्ड देखें इस लिंक से👇
https://sarkarjob24x7.in/haryana-kaushal-rozgar-nigam/

💫 जरूरी सूचना
HKRN UPDATE
HKRN में सभी अपनी प्रोफाइल ओपन करके चेक करे। HKRN ने WARNING ⚠ दे दी गई है सभी को अपने Orignal दस्तावेज ही Upload करे। फर्जी एवं जाली दस्तावेज पाए जाने पर आपका HKRN नंबर निरस्त कर दिया जाएगा।

💫 जरूरी सूचना
⚠ मजदूरी कॉपी
जिन साथियों ने अपनी लेबर कॉपी बनवा रखी है और Approve हुई पड़ी है। वो अपनी लेबर कॉपी की स्कीम लगवा कर सरकार की इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
☞ महिला के लिए
1. सिलाई मशीन योजना = (₹ 4500)
2. मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना = (₹ 5100)
3. औजार (toolkit) खरीदने हेतु = (₹ 8000)
4. साइकिल योजना = (₹ 5000)
Total = ₹ 22600
☞ पुरुष के लिए
1. साइकिल योजना = (₹ 5000)
2. औजार (toolkit) खरीदने हेतु = (₹ 8000)
Total = ₹ 13000
📌 *Note :- केवल उनको ही इस Scheme का लाभ मिलेगा जिनकी कॉपी approved है और कॉपी को बने 1 साल हो गए है।

💫 जरूरी सूचना
1. अपना पैन कार्ड बनवाए !
2. खोया हुआ पैन कार्ड निकलवाए !
3. पैन कार्ड Update करवाए !
4. हैप्पी कार्ड बनवाए !
5. वोटर कार्ड बनवाए !
6. वोटर कार्ड में सुधार करवाएं !
7. आय प्रमाण पत्र बनवाए !
8. जाती प्रमाण पत्र बनवाए !

💫 जरूरी सूचना
मजदूर कॉपी/ labour copy बहुत जल्दी बनने शुरू होगी। लेकिन मजदूर कॉपी Saral Haryana portal से नहीं बनेगी। सीधी Labour office से बनेगी।
New Update Labour department
जो भी मजदूर भाई बहन है जिनकी मजदूर कॉपी बनी हुई हैं वो कॉपी ब्लॉक होनी शुरू हो गई जो मजदूर कॉपी का काम सीएससी से करवाते वो सीएससी वाले सही तरीके से डिटेल वर्क और सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता के फार्म सही तरीके से नहीं लगवाया रहे इसीलिए सभी मजदूर भाई बहन अपनी मजदूरी कॉपी का कार्य मजदूर भवन निर्माण ऑफिस से करवाए
और सर्तक रहे मजदूर भवन निर्माण के भाई बहन जिसकी कॉपी बनी हुई हैं मजदूर ऑफिस से चेक करवा धन्यवाद
🚫 NOTE:-
फर्जी मजदूरों कि कटेगी कॉपियां
आज से हमेशा के लिए ब्लॉक होनी शुरू हो चुकी है |
जिस भी साथी की मजदूरी कॉपी बनी हुई है कृपया चैक कर लें मजदूरी कॉपी कटनी शुरू हो चुकी है पुरे हरियाणा में 50000 कॉपी कट चुकी है सभी साथी अपनी कॉपी चैक करें अगर Permanent block का दिखाई दे रहा है तो समझो कॉपी हमेशा के लिए block हो चुकी है
धन्यवाद साथियों

💫 जरूरी सूचना
पेंशन बनवाने के लिए जरूरी कदम और नियम
सभी साथी ध्यान दें
जन्म तिथि सत्यापन के लिए जरूरी कागजात
आपको सिटीजन से पांच में से कोई एक डॉक्यूमेंट लेना है जो की निम्न प्रकार से हैं:
1. जन्म प्रमाण पत्र
2. दसवीं की मार्कशीट
3. 2019 से पहले की वोटर आई डी
4. SLC + Withdrawal Register Copy (Attested)
5. 2019 से पहले का वोटर कार्ड नहीं है तो 2019 के बाद का वोटर कार्ड और उसके साथ में पुराने वोटर कार्ड की प्रमाणित नक़ल
उपरोक्त बताये गए डाक्यूमेंट्स के अलावा कोई भी डॉक्यूमेंट मान्य नहीं है
अगर सिटीजन की उमर में थोड़ा बहुत अंतर है तो उसे दूसरा मौका जरूर दें ताकि वह अपना प्रमाण सिद्ध कर सके ।
विधवा पेंशन के लिए
* पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
* अगर विधवा पेंशन 15 से 20 साल * पहले हुई है तो मृत्यु प्रमाण पत्र n होने की एवज में कृपया सरपंच से लिखवा कर ले लें।
* इसके अलावा यह भी पूछ लें कि कहीं उन्होंने पति की मृत्य के बाद दोबारा शादी तो नहीं की है या किसी का लता तो नहीं ओढ़ा है।
विकलांग पेंशन के लिए
* इसके लिए केवल नया UDID CARD ही लें जिसमें उनकी विकलांगता 60 प्रतिशत हो ।
* इसके अलावा अगर किसी के पास पुराना कार्ड है तो उनको नया बनवाने के लिए कह दें पर वेरिफाई न करें।
लाडली पेंशन के लिए राशन कार्ड की कॉपी अवश्य लें जिसमें उनके सभी सदस्य जरूर हों ताकि यह पता चल सके कि किया आधार पर वह पेंशन ले रहे हैं ।
कुंवारा पेंशन के लिए सरपंच से लिखित प्रमाण भी जरूर लें कि इस इंसान ने कभी शादी नहीं की है।
विदुर पेंशन के लिए पत्नी का मृत्यु प्रमाण जरूर लें ।

घर बैठे फॉर्म भरवाएं

घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरवाए आप हमारी टीम / ब्रांच से कांटेक्ट करे
[ Note :- 09:00 AM to 06:00 PM Only]
AddressConnectAddressConnect
Manish Jind Click HereVishal Julana Click Here
Ghanshyam Palwal Click HereAnil Fridabad Click Here
Maahi Rohtak Click HereAnish Hisar Click Here
Shyam Gurugram Click HereTej Singh Rewari Click Here
Sushil Ambala Click HerePreetam Kaithal Click Here
Sanjay Karela Julana Click HereNext You Click Here

Follow Sarkarjob24x7 to get Regular Update

WhatsApp Icon Telegram Icon